108 एंबुलेंस ने बचाई राहगीर महिला की जान,

मरीजों की जिंदगी बचाने में 108,102 एंबुलेंस की अहम भूमिका

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 ,102 एंबुलेंस सेवा मरीजों को जीवनदायिनी साबित हुई। मंगलवार को एक राहगीर महिला की 108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ से जीवन की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई।
108 एंबुलेंस के ईएमटी धीरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोपहर ,करीब सवा तीन बजे ब्लॉक दातागंज के मोहल्ला अरेला पुलिया के पास रोड पर राहगीर महिला व्यक्ति की मोटर साइकिल और ट्रक की आपस में टक्कर हो जाने से एक्सीडेंट हो जाने की सूचना मिली थी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सूचना मिलते महिला राहगीर शाइस्ता (51) की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे एंबुलेंस में लिटा कर चिकित्सालय में भर्ती के लिए भेजा गया।

उसके बाद धीरेश कुमार (ईएमटी) ने रास्‍ते में ही टेलीफोन के माध्यम से ईआरसीपी टीम (लखनऊ) के मदद से प्राथमिक उपचार देते हुए राहगीर को रास्‍ते में दर्द से राहत दिलाई। वहीं पायलट हर्षित कुमार ने अपने कर्तव्य को पूरा निभाते हुए सही समय पर पहुंच कर एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट कराया।

Related Articles

Back to top button