मामूली बात को लेकर चले जमकर लाठी डंडे
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के लमुहीं ग्राम में रविवार को मामूली वाद- विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रेवती के लमुहीं ग्राम निवासी पंकज पासवान रविवार की सुबह गांव की चट्टी से पैर में हुए घाव की दवा कराकर शंभू यादव के घर से सटे रास्ते से अपने घर जा रहा था। जिस पर शंभू पक्ष की एक महिला ने क्रिकेट खेलने को लेकर पहले हुए विवाद के चलते पंकज को इस रास्ते से आने से मना किया। इस बात को लेकर पंकज का महिला से वाद- विवाद हो गया। हो-हल्ला सुनकर मौके पर शंभू यादव के पक्ष के कुछ लोगों ने पंकज पासवान की पिटाई कर दिया। पंकज का घर भी समीप होने से उसके बचाव में आए पासवान तथा यादव पक्ष में जमकर लाठी डंडा चलने से पासवान पक्ष से पंकज (17), कुन्ती देवी (40), राजमुनी देवी (35), अंजु कुमारी (22), शरद (35), धुरंधर पासवान (45), गांधी देवी (45) तथा दूसरे पक्ष से उपेंद्र यादव (22), चिन्ता देवी (32) तथा 18 वर्षीय सोनू कुमारी घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बैरिया मो उस्मान मौके पर पहुंच दोनों पक्ष से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि एससी एसटी एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।