आगलगी में 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

बलिया। रसड़ा विकास खंड के दो अलग-अलग गांव में बुधवार के दिन खड़ी फसल में आग लगने से लगभग 10 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण गैस एजेंसी गोदाम के समीप खेत में लगी खड़ी फसल में आग से लगभग 6 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। बताते चले कि बुधवार की सुबह से ही तेज धूप के साथ जबरदस्त लू हवा चलने लगी बुधवार के सुबह अमहर पट्टी दक्षिण गांव निवासी ननकू राम, व रविंद्र चौरसिया का 22 मंडा खड़ी फसल, चंद्रिका चौहान का सात मंडा, रविंद्र चौरसिया का 12 मंडा मुरली तिवारी का 15 मंडा लगभग 6 बीघा खड़ी फसल अज्ञात कारणों से जलकर खाक हो गई सूचना मिलते ही अग्निशमन मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया नहीं तो और खड़ी फसल को चपेट में ले लेता।

इसी क्रम में रसड़ा विकासखंड के परसियां गांव में बुधवार के दोपहर खेत के बगल काली मंदिर में पूजा के बाद निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी फसल को चपेट में ले लिया लगभग चार बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गया। बताते चले की रसड़ा विकासखंड के परसियां गांव निवासी सुरेंद्र यादव दो बीघा, फूल बदन राम 6 मंडा, मुरारी 25 बोझा जो खेत में काटकर बोझा बाध कर रखा हुआ था। भुवाल चार मंडा खड़ी फसल में बुधवार के दोपहर खेत के समीप काली माई के मंदिर में महिलाएं रामनवमी की पूजा करने गई थी मंदिर से निकली चिंगारी ने तेज हवाओं ने खेत में आग पकड़ लिया जिसमें फसल जलकर खाक हो गई सूचना मिलते ही अग्निशमन प्रभारी निरीक्षक शिक्षित त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंच गए तब तक किसी तरह आग पर काबू पाया नहीं तो यह आज बहुत बड़ा नुकसान हो सकता।

Related Articles

Back to top button