1.10 लाख छात्रों के खाते में पहुंचा यूनिफार्म का पैसा

उन्नाव। 1.10 हजार छात्रों के खाते में स्कूल खुलने से पहले डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफीसरी ट्रांसफर) के माध्यम से यूनिफार्म का पैसा भेजा गया है। यह धनराशि राज्य परियोजना कार्यालय से सीधे भेजी गई है। शेष 82 हजार छात्रों के खातों में दूसरे चरण में पैसा भेजा जाएगा।
जिले के 16 ब्लॉक और नगर क्षेत्र में मिलाकर कुल 2709 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इसमें 1833 प्राथमिक, 451 उच्च प्राथमिक और 375 कंपोजिट स्कूल है। इन स्कूलों में 1.92 लाख छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इन छात्रों को यूनिफार्म के साथ जूते, मोजे और बस्ता आदि खरीदने के लिए सरकार प्रत्येक छात्र को 1100 रुपये देती है। यह रुपये छात्रों के खाते में भेजे जाते हैं।
गर्मी की छुट्टी के बाद 24 जून से स्कूल खुल रहे हैं। इससे पहले राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से 1.10 लाख छात्रों के खाते में रुपये भेजे गए हैं। साथ ही यह निर्देश जारी किए गए हैं कि छात्र यूनिफार्म के साथ ही स्कूल आएंगे। इसलिए पहले से खरीदारी कर ली जाए। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि पहले चरण में 1.10 लाख छात्रों के खाते में धनराशि भेज दी गई है। शेष छात्रों के खाते में धनराशि भेजने के लिए वहां से आदेश जारी होगा।

Related Articles

Back to top button