सड़क पर खड़े धान लदे ट्रकों से रोजाना लगता है डेढ़ किलोमीटर जाम

रामसनेहीघाट-बाराबंकी। कोटवा सड़क से सिद्धौर मार्ग स्थित सनौली ग्राम पंचायत मे एक मिल के पास धान लादकर खड़े ट्रकों के कारण रोज डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम लग रहा है। इससे आने जाने वाले वाहनों छात्र छात्राओं व पैदल राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि कोटवा सड़क और सिद्धौर मार्ग स्थित एक मिल पर धान की खरीद हो रही है। जिसके चलते मिल के बाहर सड़क पर हर रोज धान लाद कर काफी संख्या में ट्रक आते हैं।

ज्यादातर ट्रक मुख्य सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं। इससे सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। ट्रकों की लंबी कतार लगने के कारण घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं। सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कई दिनों से इस मार्ग पर इन ट्रकों के वजह से हर रोज जाम लग रहा है लेकिन अब तक इस समस्या को देखते हुए भी शासन प्रशासन की तरफ से सड़क पर हुए अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए कोई पहल नही की गई। इसके संबंध में एसडीएम रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा ने बताया है कि जांच कर सड़क से ट्रको को हटवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button