सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर व रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को 02 अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना रामकोट द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मु.अ.सं. 94/24 में वांछित अपराधी हैं। विवरण निम्नवत् है-
1.थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 94//2024 धारा 323,504,506,354,307,34 आईपीसी व 3(1)(डब्लू)(i) व 3(2)v एस.सी./एस.टी. एक्ट में वांछित अभियुक्त 1.धर्मेन्द्र निषाद पुत्र स्व0 मनोहर लाल नि0 87/1347 काशीराम कालोनी थाना रामकोट जनपद सीतापुर को काशीराम कालोनी से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस के साथ तथा अभियुक्त आकाश कश्यप पुत्र स्व0 रामखिलावन नि0 83/1312 काशीराम कालोनी थाना रामकोट जनपद सीतापुर को ग्राम किशनकोट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
2.थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राहुल उर्फ लुटिया पुत्र मलखे नि0मौ0 विजय लक्ष्मीनगर थाना को0 नगर जनपद सीतापुर को 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 164/24 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।