मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, डीएम ने दिलाई शपथ

हमीरपुर : मंगलवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई तिराहा से ईदगाह तक विभिन्न स्कूलों व कालेजों के छात्र छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों और छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।
मानव श्रृंखला के शुभारंभ मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई पार्क से किया गया। रानी लक्ष्मीबाई पार्क से लेकर पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट गेट, बस स्टैंड से होते हुए अमन शहीद, रहुनियां धर्मशाला, कालपी चौराहा, गौरा देवी से लेकर ईदगाह तक बनाई गई। जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुए। श्रृंखला के विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह पर कालेजों के अध्यापको एवं अधिकारियों द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। मानव श्रृंखला में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरुण कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नागेंद्रनाथ यादव, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम, जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश ओझा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आरपी सिंह एवं श्रृंखला के विभिन्न स्थानों पर अधिशाषी अभियंता, लोनिवि एमएल वर्मा एवं दृगपाल सिंह, सेल टैक्स विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, यात्रीकर/मालकर अधिकारी चंदन पांडेय तथा विभिन्न कालेजों के प्राचार्य उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त विद्यालयों में भी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।

Related Articles

Back to top button