भव्य रामलीला की शुरू तैयारी, नितेश बने मीडिया प्रभारी!

  • नवमी और दशमी में मुख्य आकर्षण का केंद्र “रावण की सवारी” का हाथी नहीं रहेगा उपस्थित

नवाबगंज/बाराबंकी: जनपद की ऐतिहासिक रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई है, श्री राम लीला सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली रामलीला की तैयारियों के संबंध में कैबिनेट की मीटिंग आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल अग्रवाल ने भव्य रामलीला का आयोजन कराए जाने हेतु समिति सदस्यों से विचार आमंत्रित किए, अध्यक्ष ने बताया कि 14 अक्टूबर को स्वरूप प्रतिष्ठा के साथ ही रामलीला की भव्य शुरुवात हो जाएगी।

समिति के महामंत्री शिव कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला में हाथी नहीं आ सकेगा, बता दे कि दशकों से जनपद की रामलीला में दर्शकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र हाथी इस बार नदारद रहेगा, विगत वर्ष हाथी की मृत्यु हो चुकी है, जिसके संबंध में समिति ने जन सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत नए हाथी को बुलाने से इंकार कर दिया है।

अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में आने वाला हाथी इस वातावरण को समझ चुका था, ऐसी दशा में किसी अन्य हाथी को बुलाना उचित नही होगा, क्योंकि मेला के समय में भीड़ बहुत ज्यादा रहती है ऐसे में यदि हाथी इस वातावरण में असहज महसूस करेगा तो वह असुरक्षा का कारण बनेगा, इस निर्णय का समिति द्वारा स्वागत किया गया। महामंत्री ने जानकारी दी कि रावण की सवारी के विषय में समिति विचार के उपरांत निर्णय लेगी, समिति की आम सभा 8 अक्टूबर को दशहरा मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी, इस दौरान संतोष सिंह, राम लखन श्रीवास्तव,सरदार भूपेंद्र, राजेश गुप्ता कृष्णा,राजू पटेल, संतोष जायसवाल,अंकित गुप्ता गोलू, रमेश कुरील, विनोद गाबा, सुशील गुप्ता, राजेश मौर्य, सुधीर जैन,रमेश चंद्र निगम आदि मौजूद रहे।

इनसेट: नितेश मिश्रा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
इस कैबिनेट मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए विगत लगभग 17 वर्षों से श्री राम लीला सेवा समिति में सेवा कार्य कर रहे रूप सज्जा व्यवस्थापक एवम विशेष कार्यकर्ता नितेश मिश्रा को मुख्य समिति का मीडिया प्रभारी बनाया गया, समिति ने बताया कि श्री मिश्र भविष्य में होने वाली रामलीला के आयोजन के संबंध पत्रकार बंधुओ से संवाद स्थापित कर प्रतिदिवस के कार्यक्रम की जानकारी एवम फोटो आदि साझा करेंगे।

इनसेट बॉक्स:1
समिति के निर्णय को पुलिस अधीक्षक ने सराहा!

समिति के द्वारा आगामी मेले में हाथी को न बुलाए जाने के निर्णय को सराहा, एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि समिति का निर्णय जन उपयोगी तथा जनता की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, मेले आदि जैसे स्थानों पर हाथी जैसे विशाल जानवर को संभालना अत्यंत मुश्किल कार्य है, अन्य स्थानों पर तमाम ऐसी घटनाए भी सामने आ चुकी है जिसमे ऐसी घटनाए सुनने को मिलती है ऐसी स्थिति में समिति के द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है।

Related Articles

Back to top button