नोडल अधिकारी ने जिले की गोशालाओं की देखी स्थिति, सबकुछ मिला ठीक

हमीरपुर : शासन के निर्देश पर जिले की गोशालाओं की स्थिति की जांच करने आए विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से नामित जनपदीय नोडल अधिकारी शिव प्रसाद ने जिले की विभिन्न गोशालाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सुमेरपुर कस्बा स्थित कान्हा गोशाला में निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने 592 गोवंश संरक्षित पाए। गोवंश को सर्दी से बचाव के लिए गोशाला के चारों तरफ तिरपाल व अलाव आदि की समुचित व्यवस्था पाई। गोवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा चारा व पानी पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पाई गई। वहीं मौदहा ब्लाक के मकरांव गांव स्थित गोशाला के निरीक्षण में 319 गोवंशी संरक्षित पाए गए। शुक्रवार को नोडल अधिकारी ने विकासखंड गोहांड के जराखर गांव स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। जिसमें 168 गोवंश संरक्षित एवं स्वस्थ्य पाए गए तथा गोवंशियों को सर्दी से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था पाई गई। बीमार गोवंश के लिए एक अलग शेड बना हुआ मिला। गोशाला निरीक्षण के समय एक गोबर गैस प्लांट पाया जो अपूर्ण है उसे पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पंजीकृत ओम गोशाला गिरवर राठ का निरीक्षण किया, जिसमें 300 गोवंश संरक्षित पाए गए गोवंश को सर्दी से बचाव के लिए गोशाला में तिरपाल व अलाव की समुचित व्यवस्था मिली। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रेशेखर शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button