झोपडी पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, सो रहीं माँ समेत 2 बेटों की मौत

उन्नाव। उन्नाव में देर रात एक चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित झोपड़ी पर पलट गया। हादसे में मां समेत दो बेटों की मौत हो गई । हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है । वहीं चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

बता दें की बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पुराने थाने के पास संडीला बांगरमऊ मार्ग के किनारे यही के रहने वाली सरला झोपड़ी में मिठाई की दुकान चलाती है । देर रात झोपड़ी के अंदर मां अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी, तभी चावल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी के ऊपर ही पलट गया । हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी । वहीं हादसे में मां और दोनों बेटों की दबकर मौत हो गई । ट्रक के पलटने की सूचना पर आसपास के घरों में मौजूद लोग बाहर निकले । वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया । जिसके बाद उसके नीचे दबे मां बेटे के शवों को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है । वहीं ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है । सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया की हादसे में मां और 2 बच्चों की मौत हुई है, आगे की विधिक कार्रवाई करवाई जा रही है ।

Related Articles

Back to top button