पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद की ओर से एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, सभासद व कार्यकताओं ने स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई।शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित वाल्मीकि मंदिर से पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने सभासदों के साथ श्रमदान आरंभ किया।यहां से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें रास्ते भर सभी ने सड़क पर झाड़ू भी लगाई। साथ में चल रही पालिका की सफाई गाड़ी द्वारा कूड़े के ढेरों को उठाया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली अंगूरी मस्जिद,धुनों का चौराहा,सुनहरी मस्जिद, जमनी चौराहा होते हुए रंगीलाल चौराहा पर पहुंची। यहां पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद सभी लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर सफाई का श्रमदान किया गया। मंदिर प्रांगण,टाउन हॉल के आसपास सफाई की गई।
विशेष सफाई अभियान और जागरूकता रैली में पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, सभासद निज़ाकत अली, साकेत सक्सेना, निर्मल सिंह, शरीफ अहमद, इकबाल हजरत खान, राशिद हुसैन, शबनम, रत्ना शुक्ला,भाजपा जिला महामंत्री संजीव मोहन अग्रवाल, गौरव अवस्थी, विपिन मिश्रा,जीतू सूर्या, संजीव शर्मा,पंकज तिवारी, सफाई निरीक्षक साबिर अली,शोभित सिंह,अशोक सक्सेना,रोहित कुमार, हरिशंकर सहित काफी संख्या में नागरिक और पालिका कर्मी मौजूद रहे।