ओवरलोडिंग रोकने को नेशनल हाइवे पर लगवाए जा रहे सीसी टीवी कैमरे

  • बिना रायल्टी के निकलने वाले वाहनों का स्वतः चालान होगा चालान

उन्नाव। खनन विभाग को लाखों का चूना लगा रहे गिट्टी मौरंग ले जाने वाले ट्रकों को सबक सिखाने के लिए विभाग ने हाइवे पर ऑटोमेटिक कैमरे लगवाए जा रहे हैं। जिससे बिना रायल्टी के निकलने पर स्वतः चालान हो जाएगा। कैमरे लगने के बाद हाईवे से ओवरलोडिंग का खेल करने वाले वाहन चालकों में खलबली मची है उधर इस प्रणाली से सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। मध्य प्रदेश और झांसी, कानपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर समेत कई इलाकों से उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी गिट्टी और मौरंग ले जाने वाले ट्रक, डंपर, 18 चक्का ट्रक बिना रायल्टी के खेल करते हुये सरकार को प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे थे, प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिये कानपुर लखनऊ लेन स्थित जाजमऊ के पास हाइवे पर ऑटोमेटिक कैमरे लगाये हैं, जो सौर ऊर्जा से संचालित हैं। खनन अधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि बिना रायल्टी के ट्रक निकल जाते थे, कैमरे लगाए गए हैं, अब उनकी धरपकड़ हो जायेगी, क्योंकि जहां से ट्रक लोड किये जायेंगे। वहां से ट्रक नंबर जारी किया जायेगा साथ ही एक चीप भी लगाई जा रही है। जिससे कैमरे के सामने ट्रक आते ही पकड़ जायेगा। यदि बिना रायल्टी के ट्रक जा रहा है तो उसका ऑटोमेटिक चालान हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button