अभिभावक सम्मान समारोह व शाल वितरण कार्यक्रम

विकास खंड, हरख| भारत सेवा ट्रस्ट वाराणसी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित अभिभावक सम्मान समारोह आज प्राथमिक विद्यालय पंडरा विकास खंड हरख में सम्पन्न हुआ। इस सम्मान समारोह में 50 ऐसे अभिभावकों को सम्मानित किया गया जिनके बच्चे लगातार उपस्थित रहकर विद्यालय में पढ़ाई ,खेल -कूद व संबंधित सभी कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उन अभिभावकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक करना था ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। क्योंकि बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य होते हैं।यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रमाशंकर मौर्य के प्रयासों से सम्भव हो पाया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के लोकप्रिय अध्यक्ष माननीय सुनील कुमार जी के साथ साथ महामंत्री सन्तोष कुमार वर्मा,मोहम्मद इक़बाल, रमेश चन्द्र वर्मा, अनामिका वर्मा,पवन कुमार, रकीब अहमद, राम पलट, सुषमा मौर्य रेनू वर्मा, शशि लता, सन्तोष कुमारी आदि अध्यापक सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button