सीतापुर(खैराबाद) विकास खण्ड खैराबाद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने सामुदायिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहे है,जँहा सरकार ने एक तरफ ग्रामीणों को शौच में सुविधा देने के लिए लाखो रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है व उसके रख रखाव के लिए हर धनराशि का भी प्रावधान भी किया है, लेकिन विकास खंड खैराबाद में तैनात सचिव अनूप चतुर्वेदी ने इसको अपनी काली कमाई का जरिया लिया है, ग्राम पंचायत अकबरपुर खुर्द ने लगभग एक साल से बंद पड़ा है उसके बावजूद प्रधान व सचिव लगातार सामुदायिक शौचालय के रख रखाव का भुगतान कर बंदरबाँट कर रहे है, सचिव व प्रधान ने इसी माह को उजाला महिला स्वयं सहायता समूह के नाम 24000 का भुगतान कर बंदरबाँट कर लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय साल भर से बंद है नल भी खराब है शौचालय के अंदर कोई व्यवस्था ही बची है सब ध्वस्त हो गया इसीलिए प्रधान ने ताला लगवा दिया था।
जब इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव अनूप चतुर्वेदी से बात की जानी चाही गयी तो फ़ोन नही उठाया गया।