खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से अनशन बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने लगी है. मामले में सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद आज (रविवार) को गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा और पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव किसान नेता डल्लेवाल से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान किसान संगठन के नेताओं व पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई.
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात के बाद गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा ने कहा कि हमने किसान नेताओं की सभी मांगें सुनीं. मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने आया हूं.
शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मीटिंग हुई थी. जिसके बाद निदेशक मयंक मिश्रा ने किसान नेता से मुलाकात की है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब किसानों और सरकार के बीच बातचीत के रास्ते खुलेंगे.
पंजाब डीजीपी ने कहा कि हमने जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत के बारे में जानकारी हासिल की है. उनके स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बहुत चिंतित हैं. हमने उनका संदेश उन तक पहुंचा दिया है. हम उनके साथ समन्वय में इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
डल्लेवाल साहब की जान बहुत कीमती- DGP
डीजीपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हमने डल्लेवाल और उनके साथियों से अपील की कि उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए. जगजीत सिंह डल्लेवाल साहब की जान बहुत कीमती है. उनका यहां (खनौरी बॉर्डर) पर रहना और इस आंदोलन का शांतिपूर्वक नेतृत्व करना बहुत ज़रूरी है.
20 दिन से आमरण अनशन पर हैं डल्लेवाल
खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं, बीते 3-4 दिनों से उनकी हालात लगातार खराब हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसान नेता डल्लेवाल से बात की जाए, और उनका अनशन खत्म कराया जाए. जिसके बाद आज अधिकारी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. डल्लेवाल की तबीयत खराब होने की खबर लगने के साथ ही कई नेता उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं.
किसानों ने कल की थी दिल्ली कूच की कोशिश
शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने कल तीसरी बार दिलली कूच की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वॉटर कैनन और आंशू गैस के गोले दाग कर रोक दिया था. पुलिस की इस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए थे.