कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने सुनी वार्ड वासियों की समस्या

जब से कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं, तब से रोज ग्राउंड जीरो की असलियत उनके सामने आ रही है. शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में जाकर जब मेयर ने जनता से उनकी समस्या पूछी तो लोगों ने कहा कि यहां बरसों से पानी नहीं आता है. बूंद-बूंद पानी को हम लोग तरसते हैं.

कानपुर की मेयर और ‘अम्मा’ के नाम से चर्चित प्रमिला पांडे आजकल ‘महापौर आपके वार्ड’ के तहत अलग-अलग वार्ड में जाकर लोगों की समस्याएं सुनती हैं. शुक्रवार को मेयर कारवालों नगर पहुंचीं और वहां लोगों की समस्या पूछी. मेयर प्रमिला पांडे उस समय भौचक्की रह गईं, जब लोगों ने उनको बताया कि महापौर जी हमारे यहां कई वर्षों से पानी नहीं आता है, जिससे कभी-कभी हम लोग बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो जाते हैं.

एक महीने में दूर हो जाएगी पानी की समस्या- मेयर
मेयर प्रमिला पांडे ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात की और लोगों को आश्वासन दिया कि अगले एक महीने में उनकी पानी की समस्या शत प्रतिशत दूर हो जाएगी. इसके बाद स्थानीय जनता ने महापौर को बताया कि आवारा पशुओं ने उनका जीना हराम कर दिया है. इसकी वजह से कई घटनाएं होती हैं. इसके अलावा जिस पार्क में लोगों के टहलने की व्यवस्था होनी चाहिए, वहां वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसको सुनकर महापौर प्रमिला पांडे ने पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल जानवरों को उठाने के आदेश दिए.

ग्राउंड जोरी पर जा रहीं कानुपर की मेयर प्रमिला पांडे
इसके अलावा महापौर ने रामलीला पार्क कारवालों नगर में अधिशासी अभियंता और उद्यान अधीक्षक को आदेश दिया कि पार्क में किसी भी प्रकार के वैवाहिक कार्यक्रम न हों, ताकि वहां पर आसपास के क्षेत्र की जनता को प्रातः भ्रमण करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. जब से महापौर जनता के बीच ग्राउंड जीरो पर जा रही हैं, तब से लोगों की वास्तविक समस्याओं से उनको रूबरू होना पड़ रहा है. नगर निगम में जाकर शिकायत करना मुश्किल होता है. इसलिए ‘महापौर आपके वार्ड’ कैंप में लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और अपनी समस्याएं भी बता रहे हैं.

Related Articles

Back to top button