आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज एक बड़ी घोषणा करेंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को एक और बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उनका कहना है कि वह मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे एक ‘बड़ी’ घोषणा करेंगे, जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. हालांकि वह क्या घोषणा करने वाले हैं इसका कोई भी संकेत नहीं दिया है.

इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम महिला सम्मान योजना का ऐलान कर चुके हैं. उनका कहना है कि आप के कार्यकर्ता महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करना है. आप प्रमुख ने संभावित लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने मतदाता पंजीकरण की स्थिति की जांच करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें हटाया न जाए क्योंकि केवल पंजीकृत मतदाता ही लाभ उठा पाएंगे.

60 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए संजीवनी योजना
इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक ने 60 साल से ज्यादा उम्र के दिल्ली वालों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत, सभी वरिष्ठ नागरिक अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. केजरीवाल को दिल्ली के जंगपुरा इलाके में निवासियों को ‘केजरीवाल कवच’ कार्ड सौंपते हुए देखा गया. यह कार्ड संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के सभी 60 से ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की गारंटी देता है.

संजीवनी योजना से बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखेंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि संजीवनी योजना से हम बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखेंगे. दिल्ली में हम संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अनलिमिटेड मुफ्त इलाज कराएंगे. उन्होंने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि बाबा साहब के सपने को पूरा करते हुए वह दलित समाज के बच्चों को विदेश पढ़ने भेजेंगे और उनका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.

Related Articles

Back to top button