नई दिल्ली। जीनत अमान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अपने जमाने की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली जीनत ने इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी है। 70 और 80 के दशक में जीनत अमान ने फिल्मों के सिलेक्शन और बोल्डनेस से बड़ी-बड़ी हीरोइने का पत्ता साफ कर दिया था। खैर, सालों बाद जीनत ने खुलासा किया है कि जब सिनेमा जगत में उन्होंने कदम रखा, तब उन्हें ग्लैमर का अलग सच पता चला।
मनोरंजन जगत दूर से चमक-दमक से भरी है, लेकिन नजदीक जाने पर ग्लैमर का असली सच मालूम पड़ता है। जीनत अमान भी इसी चमक-दमक से इंप्रेस होकर इंडस्ट्री में आई थीं, लेकिन उन्हें सच पता चला कि वह हैरान रह गई थीं। हाल ही में, उन्होंने फिल्म सेट पर पहली बार जाने का अनुभव शेयर किया है।
जीनत अमान की 80s की फोटो वायरल
जीनत अमान ने 80 के दशक की अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में जीनत छोटे खुले बाल और शाइनी जैकेट पहने कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में जीनत की मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत रही है। फोटो के साथ जीनत ने न केवल इस फोटो के पीछे की कहानी बयां की है, बल्कि सेट पर पहली बार जाने का अनुभव भी बताया है।
जीनत अमान ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “रूखे बाल, बढ़ा हुआ कॉलर और ढेर सारी चमक। ये तस्वीर 80 के दशक की होगी। यह उन टेस्ट शूट्स में से एक था, जो कोई सिर्फ फन के लिए करता है और वह शानदार जैकेट उस समय मेरी बेशकीमती चीज थी।”
जीनत अमान ने खोला ग्लैमर का सच
जीनत अमान ने बताया कि ग्लैमर का सच जानकर वह हैरान रह गई थीं। ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फेम एक्ट्रेस ने लिखा, “मुझे और पीछे जाकर एक किस्सा शेयर करना है। 1970 में जब मैं पहले दिन सेट पर गई तो मैंने चारों ओर देखा और मैं यह देखकर दंग रह गई कि ये सब कितना उदासीन था।”
जीनत ने आगे कहा, “फर्श पर तारें फैली हुई थीं, भारी कैमरा मशीनरी जंग लगी ट्रॉलियों पर खड़ी थी, लोग इधर-उधर भागते हुए निर्देश दे रहे थे और सामान ले जा रहे थे। यह वैसा नहीं था, जैसा मैंने सोचा था। मैंने चिल्लाते हुए पूछा, ‘लेकिन ग्लैमर कहां है?’ मेरे डायरेक्टर ओपी रल्हान ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘बाबूशा, आप ग्लैमर हैं’।