कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। एक तरफ सियासत के दिग्गज अधीर रंजन चौधरी हैं, तो दूसरी तरफ क्रिकेट के धुरंधर यूसुफ पठान, जो बंगाल को अपनी कर्मभूमि बताते हैं। हालांकि, कांग्रेस ने अब तक अधीर रंजन चौधरी को टिकट नहीं दिया है।
बता दें कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान को बहरामपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके बाद उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने खुलकर बात की और कहा कि गुजरात मेरी जन्मभूमि है, पर बंगाल मेरी कर्मभूमि है और जरूर खेला होबे।
यूसुफ पठान ने क्या कुछ कहा?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूसुफ पठान ने कहा कि यह इलाका बहुत अलग है, लेकिन लोगों की अपेक्षाएं वही हैं कि मैं उनके लिए काम करूं और अपनी टीम (TMC) द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाऊं… उन्होंने कहा,
मैं उतना ही उत्साहित हूं जितना 2007 वर्ल्ड कप के लिए था… यहां पर अच्छे प्रतिद्वंद्वी के साथ मेरा मुकाबला होगा। गुजरात से मैं आया हूं और वह मेरी ‘जन्मभूमि’ है और पश्चिम बंगाल मेरी ‘कर्मभूमि’ है, क्योंकि यहां पर मैंने बहुत काम किया है और आगे भी करना है।
यूसुफ पठान ने आगे कहा कि अधीर रंजन चौधरी पांच बार सांसद रहे हैं, लेकिन समय बदलता है और बदलाव अच्छे के लिए होता है। लोग यह मानते और पसंद भी करते हैं कि बदलाव अच्छे के लिए होता है।