यूसुफ डिकेक ने 51 साल की उम्र में जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में छठे दिन तुर्किए के 51 साल के एक शूटर ने कमाल कर दिया। तुर्किए के इस शूटर ने बिना किसी खास लेंस और अन्य इक्यूपमेंट के 10 मीटर शूटिंग मिक्स इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। तुर्किए के इस शूटर का नाम यूसुफ डिकेक है। उन्होंने अपनी साथी सेवल इलाया तरहान के साथ सिल्वर जीता है। यूसुफ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर यूसुफ डिकेक की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर उन्हें बिना किसी खास उपकरण की मदद के निशाना लगाते हुए दिखा सका सकता है। बिना किसी खास गियर के केवल चश्मा पहने हुए शूटिंग करते उनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। डिकेक को जो तस्वीर वायरल हो रही है। उसमें वह चेस्टेड चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इयरप्लग पहने थे।

नहीं पहना था कोई खास उपकरण
इतने ही उपकरण के साथ उन्होंने अपने प्रतिद्विंद्वियों को हराया। तस्वीर में उन्हें एक हाथ जेब में रखे हुए भी देखा जा सकता है। उन्होंने एक हाथ जेब में रखकर लाइन को रोल किया पिस्तौल को सीधा किया और एकदम सटीक सिल्वर मेडल पर निशाना साधा।

ऐसा रहा है यूसुफ का करियर
बता दें कि यूसुफ डिकेक तुर्किए के 51साल के निशानेबाज हैं। वे 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेते हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में मिक्स्ड टीम श्रेणी में तुर्किए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। डिकेक 5 बार शूटिंग में ओलंपिक में तुर्किए का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2014 में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में उन्होंने डबल वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button