जमीनी विवाद में चल रहा है केस, फंसाने के लिए युवक ने रचा गोलीकांड का नाटक
सुल्तानपुर के बल्दीराय के एक युवक का लोकेशन अयोध्या के खंडासा में था, और यहां उसके विरुद्ध गोली मारने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी ने केस दर्ज करा दिया। पड़ोस के युवक ने इसे कारित करने के लिए पुलिस में स्वयं पर गोली चलने की बात कही। हालांकि अब तक की जांच में आरोप बेबुनियाद पाए गए हैं। घटना बल्दीराय के लंगड़ी बाजार की है।
लंगड़ी बाजार निवासी मालती मिश्रा ने पुलिस में बीती रात शिकायत दर्ज कराया। उसका आरोप है कि गांव के शीलू दुबे, राहुल पांडेय, अवनीश दुबे, नवनीत दुबे और भगोले घर के पास तीन चार बाइक से पहुंचे थे। रात पौने दस बजे के आसपास मेरे भाई नरसिंह मिश्रा बाहर आए तो शीलू दुबे ने तमंचा निकालकर उनको गोली मार दी जो उनके पैर में लगी। हमारे भाई ने उसे पहचान लिया। उसे सीएचसी बल्दीराय ले जाया गया, जहां से मामला संदिग्ध होने पर डॉक्टर ने उसे सही जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उधर घटना की सूचना पर एसओ आरबी सुमन, चौकी इंचार्ज आदि मौके पर पहुंचे। काफी देर गहनता से जांच चली। पुलिस सूत्रों की माने तो जिस व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है उसका लोकेशन घटना के समय अयोध्या के खंडसा में एक पेट्रोल पम्प पर पाया। घायल युवक व जिस पर आरोप है उस पर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसका एक वाद चल रहा है। ऐसे में साजिश के तहत घटना को दूसरा रंग दिया गया है।
एसओ आरबी सुमन ने बताया कि तहरीर के आधार पर आधा दर्जन के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है, साक्षय के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी।