इलाज के दौरान युवक की मौत, नर्सिंग होम में परिजनों ने काटा हंगामा

हमीरपुर| राठ में स्थित प्राइवेट नर्सिंगहोम में उपचार के दौरान युवक की मौत होने से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है। हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जांच कर कार्रवाई करने की बात कहकर मामले को शांत कराया।


कस्बे के गुलाब नगर लुधियातपुरा नहर बाईपास निवासी गोविंद पासवान ने बताया कि 45 वर्षीय पिता श्यामलाल पुत्र रामकिशन जोकि नगर पालिका में संविदा के रूप में सफाई कर्मी का काम करते थे।रविवार की सुबह उन्हें उल्टी दस्त के चलते अचानक हालत बिगड़ गई। स्वजन इलाज के लिए सैना रोड स्थित मां पीतांबरा हास्पिटल में ले गए। आरोप लगाया कि चिकित्सक अनुज द्वारा गलत दवा देने व बोतल चढ़ाने से उनके पिता की मौत हो गई। पिता की मौत पर स्वजन ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत कराया। स्वजन का आरोप था कि चिकित्सक बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालित किए हुए हैं। अस्पताल के संरक्षक डा. अनुज ने बताया कि मृतक का पुत्र स्टाफ में सफाई कर्मी था। जिसके वजह से इलाज किया गया है।शेष अस्पताल में किसी तरह का कोई उपचार नहीं किया जा रहा है।इस संबंध में सीएमओ डा. गीतम सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button