हमीरपुर : पुलिस के ढुलमुल रवैए से अपराधियों के हौसले दिन दूने और रात चौगुने बढ़ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कस्टडी में छुटभैया अपराधी किस्म के युवक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं। जिसमें टशन वाला पंजाबी सॉन्ग बैकग्राउंड में बज रहा है। वायरल वीडियो सुमेरपुर थाने का बताया जा रहा है।
थाने अब अपराधियों के मन में खौफ पैदा नहीं कर पा रहे हैं बल्कि यहां लाए जाने वालों ने इसे मौज-मस्ती का अड्डा बनाना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक वीडियो इसी वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस कस्टडी में बैठाए गए छुटभैया किस्म के आपराधिक प्रवृत्ति के युवक मोबाइल से ही बातें करते और रील बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। रील के बैकग्राउंड में टशन वाला पंजाबी सॉन्ग बज रहा है। साथ ही कुर्सी में बैठा पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहा है। जिसे वीडियो में जूम करके दिखाने की भी कोशिश की गई है ताकि साफ हो जाए कि युवक कहां बैठे हैं। वैसे कस्टडी में लेने वालों का पुलिस मोबाइल जमा करवा लेती है, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे दो युवकों के हाथों में मोबाइल हैं एक अन्य मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा है। 18 सेकेंड के इस वीडियो ने अपराधियों के ऊपर पुलिस के खौफ की कलई खोलकर रख दी है। हालांकि वायरल हो रहा वीडियो थाना सुमेरपुर का बताया जा रहा है।