बदायूं। तेज रफ्तार अर्टिगा कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो ड्राइवर उसे रास्ते में छोड़कर भाग निकला। गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हादसा जरीफनगर कस्बा में दिल्ली हाइवे पर हुआ। इसी थाना क्षेत्र के गांव बर्थला निवासी सत्यप्रकाश उर्फ राजपाल (41) पुत्र नेमसिंह बाइक से अपने दोस्त शाहनवाज निवासी गांव कादराबाद कोतवाली जुनावई, संभल के साथ बाइक से बदायूं की ओर आ रहे थे। रास्ते में अर्टिगा गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस जहां घायलों को अस्पताल ले गई। वहीं गाड़ी का पीछा भी दूसरी टीम ने शुरू कर दिया। काफी दूर जाने के बाद ड्राइवर रास्ते में गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। अस्पताल में डाक्टर ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके घायल साथी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले की जानकारी पर दोनों के परिजन भी जरीफनगर आ पहुंचे। यहां से पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष जरीफनगर रविकरन सिंह ने बताया कि गाड़ी पकड़ ली है। ड्राइवर की तलाश जारी है। परिजनों की तहरीर मिलने पर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।