बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने शिक्षण संस्थान के पास से गुरुवार की दोपहर तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम अमित यादव उर्फ चंचल पुत्र विजेंद्र यादव निवासी वजीरपुरा थाना कोतवाली है। शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक भृगु शिक्षण संस्थान के पास खड़ा है। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम अमित यादव उर्फ चंचल पुत्र विजेंद्र यादव निवासी वजीरपुरा बताया। जमा तलाशी लेने पर युवक के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में न्यायालय में चालान कर दिया।