देवरिया – एशियन न्यूज के युवा तेज-तर्रार पत्रकार, ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु से जनपद पत्रकारों व क्षेत्रीय जनता को स्तब्ध कर दिया है।
परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 11 बजे ज्ञानेंद्र मिश्रा अपने घर लौटे और सीधे अपने कमरे में सोने चले गए। शाम 5 बजे तक जब वे सोकर नहीं उठे, तो उनकी पत्नी शिल्पा को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, परंतु अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। पत्नी शिल्पा जोर जोर से चिल्लाने लगी तो शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी बदहवास हो गए। ज्ञानेन्द्र मिश्रा बेड पर बेहोशी की हालत में पड़े थे। तत्काल उन्हें देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने मिश्रा के परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। मिश्रा की एक 3 साल की बेटी है, और उनकी पत्नी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल, उनकी मौत के पीछे की परिस्थितियां संदिग्ध मानी जा रही हैं और प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। मिश्रा के करीबी लोग इस घटना से स्तब्ध हैं, और पूरी मीडिया बिरादरी इस दुखद घटना से शोकाकुल है।