नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है। अब अमेरिका भी इसमें कूद पड़ा है और उसने ईजरायल के समर्थन में मिडिल ईस्ट में अपना बी-52 बमवर्षक तैनात कर दिया है।
इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी दोनों देशों को करारा जवाब देने की चेतावनी दी है।
ईरान ने दी चेतावनी
इजरायली सेना के हमलों के बाद ईरान ने उसे दांत तोड़ने वाली प्रतिक्रिया देने की बात कही है। यह बयान लेबनान में इजरायली कमांडो की कार्रवाई और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले आया है। उधर, अमेरिका ने खुलेआम इजरायल का समर्थन शुरू कर दिया है।
दुश्मनों के दांत तोड़ देंगे
खामेनेई ने कहा कि दुश्मनों, खासकर अमेरिका और इजरायल को ये बात पता होनी चाहिए कि उन्हें निश्चित रूप से दांत तोड़ने वाली प्रतिक्रिया मिलेगी। हिज्बुल्लाह और हमास का जिक्र करते हुए ईरानी लीडर ने कहा कि हम हर तरह से जवाब देंगे।
इजराइल की उत्तरी सीमा पर US का बमवर्षक तनाव
लेबनान में इजराइल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इसमें लगभग 2000 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि हिजबुल्लाह ने इजराइली क्षेत्र में रॉकेट दागे हैं, जिसमें हाइफा और तेल अवीव के पास सैन्य स्थलों पर हमले शामिल हैं। जवाब में, अमेरिका ने ईरान की ओर से आगे की आक्रामकता को रोकने की उम्मीद में इस क्षेत्र में बी-52 बमवर्षक तैनात किए हैं।