बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र तोमर ने केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्य ग्रहण की इनके साथ दो दर्जन से प्रधान बीडीसी मेंबरों ने भी भाजपा की सदस्यता किरण की कहा कि क्षत्रियों का हिट सिर्फ भाजपा में सुरक्षित है बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों क्षत्रियों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है भाजपा का खुलकर प्रचार प्रसार करेंगे बाजा पार्टी पक्ष में करने के लिए आज से उन्होंने जनंसपंर के तेज कर दिया उन्होंने घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की योगी और मोदी के शासनकाल की प्रशंसा की