दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर वन चेतना केंद्र में हुआ योगाभ्यास

हमीरपुर : रविवार को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर बदनपुर स्थित वन चेतना केंद्र में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों को योग के फायदों के बारे में बताया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों समेत आम लोगों ने पहुंचकर योगाभ्यास किया। इस मौके पर योग शिक्षकों के द्वारा योग से होने वाले फायदे भी बताए गए। यह योगाभ्यास योग वेलनेस सेंटर आयुष विंग जिला अस्पताल के डा.बृजेश कश्यप (योग प्रशिक्षक) तथा योग सहायक अमित बाथम के द्वारा कराया गया। इसी तरह से 21 जून तक प्रतिदिन जिले के अलग अलग स्थानों में योगाभ्यास कराया जाएगा। आगामी 21 जून को हमीरपुर के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में यह योग दिवस मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button