हमीरपुर : शनिवार को पीएनसी और एनएचएआइ की टीमों की निगरानी में कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुल के मरम्मतीकरण का कार्य किया गया। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक यह कार्य चलता रहा। इसके मरम्मतीकरण से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
मार्ग गश्त अधिकारी ललित प्रताप सिंह ने बताया कि कानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते शनिवार को सुबह से ही पूरा हाईवे सन्नाटे में था। जिसे देखते हुए यमुना पुल में शनिवार की सुबह से ही पैचिंग का काम शुरू कर दिया गया था। ताकि इसके दुरुस्तीकरण के दौरान जाम की समस्या न हो और लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक संयुक्त टीम की देखरेख में यह काम चलता रहा। सबसे पहले जेसीबी की मदद से पुरानी स्लैब को उखाड़ा गया और फिर उसके ऊपर नया डामरीकृत मसाला उसके ऊपर बिछाया गया। यमुना पुल पर किए गए इस कार्य से पुल की स्लैब दुरुस्त हो गई है और अब यहां से गुजरने वालों को काफी राहत मिलेगी। शनिवार की सुबह नौ बजे से एनएचएआइ व पीएनसी की संयुक्त टीमें इस काम में जुट गई थीं। टीम में शामिल असिस्टेंट सर्वेयर धर्मेंद्र सिंह, इंजीनियर संदीप राठौर, लेइंग इंचार्ज देवेंद्र सिंह, ब्रिज इंजीनियर एमएसवी, मार्ग गश्त अधिकारी ललित प्रताप सिंह, ड्राइवर लालजी आदि लोगों की देखरेख में सारा दिन यह काम चलता रहा।