रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ जाल साजों ने ऑनलाइन ठगी कर ली। उसे रुपए भेजने का लालच देकर जाल साजों ने खाते से 65000 पर कर दिए। शिकायत पर रहीमाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के अनीश कश्यप ने तहरीर देकर रहीमाबाद पुलिस को बताया कि उसके पास बीते बुधवार को एक फोन आया जिस पर कहा गया कि तुम्हें एक मैसेज भेज रहा हूं तुम्हारे खाते पर तीस हजार रुपए आएंगे जिसमें से 25 हजार रुपए मुझे भेज देना और पांच हजार तुम रख लेना। जाल साजों ने बड़ी ही होशियारी से ऑनलाइन मैसेज पर एक लिंक भेज कर उसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनीश कश्यप के खाते से 65000 बड़ी होशियारी से निकाल लिए। जब युवक के खाते से सारा रुपया निकल गया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने इस संबंध में साइबर क्राइम को सूचना देकर अवगत कराया। वही पीड़ित ने रहीमाबाद थाने पहुंचकर शनिवार को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अजीत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।