मेरठ जोन के एडीजी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, 7 घंटे बाद हुआ रिकवर

मेरठ में साइबर अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस का एक और मामला सामने आया है. इस बार खुद कानून के रखवालों को निशाना बनाया गया है. साइबर अपराधियों ने मेरठ ज़ोन के एडीजी का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया था. हैकर ने अकाउंट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े भ्रामक पोस्ट डालकर लोगों को ठगने की कोशिश की. यह घटना 1 फरवरी 2025 की करीब रात 1:00 बजे सामने आई.

मेरठ मेंसाइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस के उच्चाधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी निशाना बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हैकर ने एडीजी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट डाली, जिसमें मुफ्त बिटकॉइन देने का लालच दिया गया था. साथ ही, स्टोरी डालकर भी इस प्रचार को बढ़ावा दिया गया. आपको बता दें कि एडीजी मेरठ जोन का इंस्टाग्राम अकाउंट वह ही खुद ही इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें 2048 फॉलोवर्स भी हैं. रोज एडीजी मेरठ का गुड वर्क इसमें पोस्ट किया जाता था.

एडीजी मेरठ का इंस्टा अकाउंट हुआ हैक
इस घटना के बाद मेरठ पुलिस की साइबर टीम अलर्ट हो गई है. अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हैकर को ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा माना जा सकता है कि एडीजी मेरठ जोन की सोशल मीडिया टीम की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. आशंका जताई जा रही है कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने या फिशिंग ईमेल के जरिए यह हैकिंग की गई होगी.

साइबर एक्सपर्ट आर्य त्यागी के अनुसार, अगर इंस्टाग्राम अकाउंट में टू स्टेप ऑथेंटिकेशन (2FA) पहले से सक्षम होता, तो इस तरह की हैकिंग को रोका जा सकता था. 2FA एक अतिरिक्त सुरक्षा स्तर प्रदान करता है, जिससे लॉगिन के लिए पासवर्ड के साथ-साथ OTP या अन्य वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है.

आईये जानते हैं हैकिंग से बचने के उपाय
सोशल मीडिया हैकिंग की घटनाओं से बचने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं.

किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें चाहे वह ईमेल, व्हाट्सएप, या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आया हो.
अनजान लोगों से बातचीत से बचें- अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट को एडिट करने या जानकारी मांगने का अनुरोध करता है, तो सतर्क रहें.
मजबूत पासवर्ड रखें- पासवर्ड में विशेष वर्ण (special characters), अंक (numbers) और अक्षर (alphabets) शामिल करने चाहिए.
टू स्टेप ऑथेंटिकेशन (2FA) को हमेशा सक्षम रखें- इससे लॉगिन के समय OTP या अन्य वेरिफिकेशन की आवश्यकता होगी, जिससे सुरक्षा मजबूत होगी.
अकाउंट लॉगिन अलर्ट्स को ऑन रखें ताकि किसी अनधिकृत डिवाइस से लॉगिन का तुरंत पता चल सके.
अकाउंट रिकवर करने में जुटा विभाग
इस मामले में जब एडीजी मेरठ जोन डी.के ठाकुर से जब बात की गई तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मैं चेक करवाता हू. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी मेरठ जोन का अकाउंट फिलहाल 7 घंटों बाद रिकवर कर लिया गया है. साथ ही साइबर सेल हैकर की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

मेरठ पुलिस के अनुसार, इस तरह की हैकिंग का मुख्य उद्देश्य लोगों को गुमराह करके धोखाधड़ी करना होता है. आम नागरिकों को भी सतर्क रहने और साइबर अपराध से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button