जगदीशपुर अमेठी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सीएचसी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे आए हुए मरीजों को जागरूक किया गया ।
विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने उपस्थित लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता एवं संयम अपनाने से ही शरीर स्वच्छ व निरोग हो सकता है जिसके लिए नित स्नान व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उपयुक्त समय पर भोजन व पौष्टिक आहार लेना जरूरी है जिस तरह शरीर सफाई के लिए स्नान जरूरी है उसी तरह संक्रमण बीमारियों से बचने के लिए मकान के आसपास साफ सफाई रखना जरूरी है इससे संक्रमण व रोगो का खतरा काफी कम हो जाता है उपस्थित चिकित्सकों से मरीजों की सेवा करने का आग्रह करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है इसलिए केन्द्र पर आने वाले मरीजो का परीक्षण करने के उपरांत ही दवाएं लिखें सभी मर्ज की दवाए केन्द्र पर उपलब्ध हैं ।इस अवसर पर केन्द्र के चिकित्सकों समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।