डाला/ सोनभद्र। एसीसी सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में “उज्वल भविष्य के लिए भूमि को पुनर्जीवित करना” कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पनारी के निंगा गाँव में बुधवार को बृहद वृक्षारोपण अभियान चला कर वृक्षारोपण किया गया।
आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में गोष्ठी कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया गया और वृक्ष लगाकर पनारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव द्वारा शुभारंभ किया गया।इस दौरान अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए ताकी शुद्ध वातावरण में अपनी दिनचर्या के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि अदाणी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास, जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना और कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत प्रयासरत है।इस दौरान आसपास की तमाम ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।