एडीएम की अध्यक्षता में गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन

बदायूँः अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी डॉ0 वैभव शर्मा की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतु गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 13 मार्च को कार्यशाला आयोजित की गयी। उन्होने प्रशिक्षण कार्यशाला में गेहॅू खरीद के लिए किसानों के पंजीयन का प्रचार-प्रसार, किसानों का पंजीयन, क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थायें, गेहूॅ भण्डारण की व्यवस्थायें, ई-उपार्जन के सम्बन्ध में क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपस्थित मण्ड़ी सचिव के प्रतिनिधि एवं क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक के साथ ही समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया ग कि प्रत्येक क्रय केन्द्र क्रियाशील हो जाए तथा क्रय केन्द्र समस्त व्यवस्थाओं से परिपूर्ण रहें। क्रय केन्द्र पर किसी भी उपकरण की कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होने गेहूॅ खरीद के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि प्रत्येक केन्द्र प्रभारी तथा अधिकारी, यह सुनिश्चित कर लें कि समस्त गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थायें एवं संसाधन पूर्ण हों। गेहॅू क्रय केन्द्रों पर किसानों से 2275.00 प्रति कु0 की दर से गेहूॅ क्रय किया जाएगा। किसानों को 20 रू0 प्रति कु0 की दर से उतराई/छनाई का भुगतान केन्द्र को दिया जाएगा। किसान द्वारा उतराई/छनाई की मद में दिए गए 20 रू प्रति कु0 का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उनके बैंक खाते में 48 घण्टे में कर दिया जाएगा। क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारियों का किसानों के प्रति सौम्य एवं षालीन व्यवहार हों। बैनरों के अतिरिक्त प्रत्येक क्रय केन्द्रों व मण्डियों में बॉल पेंटिग करायी जाए जिसमें केन्द्र प्रभारी के नाम, मोबाइल नम्बर, टोल फ्री नम्बर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियॉ अंकित हों।
उन्होने निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान यदि अनियमितता पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगीं। केन्द्र पर उपलब्ध समस्त उपकरण उपलब्ध रहें। इसके अतिरिक्त गेहूॅ क्रय केद्र से सम्बन्धित अभिलेख व्यवस्थित एवं पूर्ण भरें हो ताकि निरीक्षण के दौरान अपूर्ण अभिलेख निरीक्षित कराये जाने की स्थिति में कार्यवाही की स्थिति न बनें। गेहूॅ खरीद में बिचौलियों की संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगीं। प्रत्येक केन्द्र प्रेभारी अपने फोन में किसान मित्र ऐप डाउनलोड कर कृशक के आधार से एन0पी0सी0आई0 पोर्टल पर बैंक खाते की पी0एफ0एम0एस0 से सत्यापन की स्थिति चैक कर लें। गेहूॅ विक्रय हेतु कृषको की ज्यादा भीड़ होने पर ऑफ लाईन टोकन जारी किया जाए। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल वशिष्ठ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button