महिला डिग्री कालेज में आयोजित हुई कार्यशाला, बताए गए यातायात के नियम

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित महिला डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डा.शालिनी तथा इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई और शपथ दिलाकर नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

महिला डिग्री कालेज में आयोजित सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा.राजकुमार ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रहे। कार्यशाला में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डा.अशोक बाबू ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डा.शालिनी ने तथा समापन इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी लवकुश कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा.सबा कौसर, मृदुलता सोनकर, डा.स्वाति गुप्ता, डा.ज्योति यादव समेत प्रतिमा चौहान प्रतिभा तथा परिचारिका ज्ञानवती भी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button