मजदूरों से भरी गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, तीन लोग हुए घायल

हमीरपुर| मजदूरों से भरी एक गाड़ी गुरूवार की सुबह तड़के हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर किया गया है।


गाड़ी में सवार मजदूर राहुल ने बताया कि निवादा गांव के कथा पंडाल को कार्यक्रम संपन्न होने के बाद खोलना शुरू कर दिया था। बुधवार की शाम तक पूरा पंडाल खुलकर डीसीएम में लोड होकर जा चुका था। गुरुवार तड़के करीब तीन बजे 11 मजदूर एक सवारी गाड़ी में सवार होकर कानपुर स्टेशन के लिए निकले थे। जैसे ही गाड़ी ललपुरा थाने के सामने पहुंची कि तभी घना कोहरा होने के कारण सामने खड़े ट्रक से मजदूरों से भरी गाड़ी टकरा गई और उसमें सवार मुकेश (19) पुत्र ब्रजेश, मनीष (24) पुत्र सुखलाल निवासी भवानीपुर जनपद बदायूं और किशनपाल (26) पुत्र कल्लू निवासी तिगरा खानपुर थाना आंवला बरेली घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को कानपुर रेफर किया गया है। इस घटना में चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे पुलिस ने थाने में खड़ा करा लिया है।

Related Articles

Back to top button