- समाजवादी पार्टी का गुरुवार को बीकेटी बड़ी बाजार में 169 विधानसभा बख्शी का तालाब का बूथ सम्मेलन आयोजित
निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
जहां हर जाति के लोग हैं, उसमें अति पिछड़ों एवं दलितों की भागीदारी बढ़ाई जाए। दलितों में यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी अलग-अलग जातियों के कार्यकर्ता बूथ में अनिवार्य रूप से रहें।उन्होंने इस बात पर बार-बार जोर दिया कि सिर्फ पार्टी कार्यालय का चक्कर लगाने वालों को तवज्जो न देकर बूथ पर संघर्ष करने वालों को तवज्जो देनी होगी। क्षेत्र की समस्त समस्याओं जैसे बिजली , पानी , सड़क , शिक्षा आदि पर प्राथमिकता पर काम कराया जायेगा एवं विधानसभा में ध्वस्त हुई सड़कों को विशेष रूप से बनवाया जायेगा।
उक्त बातें गुरुवार को बीकेटी बड़ी बजार में समाजवादी पार्टी की 169 विधानसभा बख्शी का तालाब के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी आरके चौधरी ने कहीं।उन्होंने विश्वास जताया कि आज भी एमवाई (मुस्लिम और यादव) सपा के साथ हैं और पार्टी ने संगठन को और मजबूत बनाने पर भी जोर दिया। इसके लिए आगामी दिनों में कई कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि अति पिछड़े पार्टी का मजबूत जनाधार हैं। आज भी अति पिछड़ों का पार्टी पर पूरा भरोसा है।सम्मेलन को पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज , पूर्व विधायक गोमती यादव व राजेन्द्र यादव , बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष
गनेश रावत , जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जय सिंह जयंत , पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत यादव , दिनेश सिंह प्रदेश सचिव , अजय रावत विधान सभा अध्यक्ष , शहजाद अहमाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख , इसरत बेग पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत महोना , विदेशपाल यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित तमाम नेताओं ने संबोधित किया।इस दौरान लवकुश सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष , शिव कुमार रावत ( गांधी ) महामंत्री प्रधान संघ / राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी , गुड्डू लोधी प्रधान , ओम वर्मा जिला अध्यक्ष छात्र सभा व जिला पंचायत सदस्य , प्रधान एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सेक्टर प्रभारी, समस्त बूथ अध्यक्ष सहित प्रेमलता यादव जिला अध्यक्ष महिलासभा , सुमन रावत जिला महासचिव महिला सभा व अनेक महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत ने सम्मेलन में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं व नेतागणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।