ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर पूरनपुर विकासखंड में तैनात अधिकारी एव कर्मचारी और ग्राम प्रधान कर रहे है प्रशंसा
पूरनपुर। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर धनराशि आवंटित कराने के लिए दिया था।पत्र में ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह ने लिखा कि मनरेगा के अंतर्गत जनपद पीलीभीत में सामग्री मद भुगतान के लिए जनपद को प्राप्त धन राशि 14 करोड़ 70 लाख शासन से अब मुक्त हो गई है। ताकि विगत वर्ष की देनदारी शून्य हो सके।यह भी उल्लेखनीय है। कि विकासखंड पूरनपुर में 189 ग्राम पंचायते हैं।जिसमें विकासखंड पूरनपुर की देनदारी लगभग 9 करोड़ 20 लाख रुपए है। तथा जनपद के अधिकांश विकासखंडों में 23-24 की देनदारी बहुत ही काम है।इसलिए पूरनपुर विकासखंड में मनरेगा के विगत वर्ष पर 23-24 का भुगतान कराने हेतु अपने स्तर से कार्रवाई करने का कष्ट करें। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के पत्र को जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर पूरनपुर ब्लाक को 10 करोड़ 54 लाख 49 हजार की धनराशि की आवंटित कर दी है। पूरे जनपद में सर्वाधिक धनराशि आवंटित करने का पूरनपुर ब्लाक को खिताब मिला है।