हमीरपुर : मंगलवार को महिला डिग्री कालेज की छात्राओं ने अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने शहर में तख्ती लेकर भ्रमण किया और बाइक में हेलमेट लगाकर चलने और कार में सीट बेल्ट लगाने की अपील की।
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजकुमार के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डा.शालिनी तथा इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी लवकुश के दिशा निर्देशन में दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने लोगो को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय की बार रोड पर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करने का संदेश दिया गया।