महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- सदस्य महिला आयोग

पीलीभीत। राज्य महिला आयोग यूपी की सदस्य पुष्पा पांडे द्वारा जिला कारागार व महिला बैरक का भ्रमण किया जिसमें महिला कैदियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना व जेल अधीक्षक को बालको की शिक्षा हेतु व महिलाओं के स्किल डेवलपमेन्ट प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया एवं समस्त व्यवस्थाओं का आंकलन किया इसके पश्चात् कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मरौरी का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय की खान-पान एवं रहन-सहन की व्यवस्थाओं को परखा गया तथा सभी छात्रों से अलग से वार्ता की गई महोदया द्वारा बच्चों के खान-पान एवं रहन-सहन की व्यवस्था ठीक बतायी गयी तथा समस्त स्टाफ एवं पंजीकृत 100 छात्राओं में 92 छात्राएं उपस्थित पाई गई तत्पश्चात महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया योजना की नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता व केंद्र प्रशासिका तृप्ति मिश्रा के साथ वन स्टॉप सेंटर में अल्पावासित कुल तीन संवासिनी के साथ वार्ता की एवं सेंटर में मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली जो संतोषजनक पाई गई इसी के साथ मेडिकल पंजिका अल्पावास पंजिका केस पंजिका का अवलोकन किया एवं मनोसामाजिक परामर्शदाता, केस वर्कर धीरज से केसों की जानकारी ली एवं सक्सेस स्टोरी केस के बारे में भी जानकारी ली केंद्र प्रशासिका तृप्ति मिश्रा ने स्टोरी के विषय में पूर्ण जानकारी दी जिसमें महोदया द्वारा सुझाव दिए गए कि प्रयास किया जाये कि सेंटर प्राप्त केस अधिक से अधिक कॉउंसलिंग से ही निस्तारित हो जाये जिससे महिलाओं को थाने व कोर्ट के चक्कर ना लगाने पड़े। जनसुनवाई के चार केसो में सम्बंधित थाने के थानाध्यक्ष को फोन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया औऱ केसों का निस्तारण कराया इस अवसर पर सोनी कश्यप स्टॉफ नर्स, महिला आरक्षी नमित पटेल, महिला होमगार्ड सर्वेश, बबली, राजेश उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button