महिलाएं अपने एक वोट की कीमत अपने मातृशक्ति को पहचाने

वाराणसी। हरहुआ क्षेत्र के चक्का स्थित सेठ किशोरी लाल जालान चक्का विद्यालय पर मातृशक्ति मतदान जागृत का कार्यक्रम संपन्न हुआ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाहक मुरली पाल ने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं  को मिलने वाले लाभ जैसे उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,हर घर बिजली और हर घर नल जल योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं अपने एक वोट की कीमत अपनी मातृ शक्ति को जाने।महिलाओं को समृद्ध करने के लिए स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार करने के लिए बैंक ऋण,विश्वकर्मा योजना के तहत कुटीर उद्योग का बढ़ावा देना उनकी ताकत उनके हाथों में देना है।अयोध्या में लगभग 500 साल से अधिक समय से मंदिर न बन पाना और भाजपा सरकार में मातृशक्ति व सम्मान से ही सम्भव हुआ। मातृशक्ति इस देश की तकदीर और तस्वीर बदल देने की क्षमता रखती हैं।काशी प्रांत करवा ने आग्रह किया कि प्रत्येक माताएं बहने अपने पास पड़ोस की पांच बहनों को वोट दिलाने का संकल्प पूरा करें।प्रांत धर्म जागरण परियोजना प्रमुख मधुबन यादव प्रधानाचार्य नरेंद्र ने भी अपना विचार व्यक्त किया।अजगरा विधान  सभा समन्यवक  संतोष,अजय गुप्ता,खंड कार्यवाह अविनाश,चोलापुर खण्ड संघ चालक राजेंद्र प्रसाद,प्रांत गो विज्ञानरामदेव,धीरज,ज्योति,जीतलाल,सरोज जी,विकास पाल,राधाकृष्ण पांडेय,ग्राम प्रधान राजनरायण पटेलभगत यादव,प्रधान दीपक,प्रधान आशीष,प्रधान लाल साहब कन्नौजिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन अजय गुप्ता ने किया।

Related Articles

Back to top button