पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को किया सुपुर्द
प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए नेपाल से आई थी महिला
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के बुढ़वा बाबा स्थान पर लगे चैत्र नवरात्र के मेले में प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए आई एक महिला की मौत बृहस्पतिवार को हो गई। सूचना पर पहुँची मनियर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।परिजन शव को एंबुलेंस से लेकर नेपाल चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंजू देवी 45 वर्ष पत्नी कोदई यादव निवासी प्रतापपुर गाऊ पालिका-5 बदौली थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी नेपाल की तबीयत करीब चार-पांच वर्षों से खराब चल रही थी। प्रेत बाधा से मु्क्ति पाने के लिए प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बुधवार वह मनियर बुढ़वा ब्रह्म के स्थान पर नेपाल के अन्य लोगों के साथ आई हुई थी। जहां बुढ़वा ब्रह्म के स्थान पर करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। जिससे बाद अफरा तफरी का महौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी
मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल के बाद पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस बाबत मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि परिजन किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं और शव को लेकर गांव जाना चाहते थे। जिसके बाद शव का पंचनामा करके उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर नेपाल चले गए।