अमेठी। गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर बुधवार की सुबह केंद्रीय विद्यालय ताला के पास ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार प्रशिक्षु अधिवक्ता की मौत व ननद घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
कालू का पुरवा सोनपुर मनकंठ मजरे दरखा गांव निवासी 28 वर्षीय दीक्षा तिवारी पत्नी संदीप तिवारी कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षु अधिवक्ता है। वह बुधवार की सुबह अपनी ननद आरती तिवारी के साथ स्कूटी से अमेठी बाजार जा रही थी। मोचवा-ताला संपर्क मार्ग से वह जैसे ही ताला के मुकुटनाथ इंटर कालेज मोड़ के पास प्रमुख मार्ग गौरीगंज-अमेठी पर मुड़कर अमेठी बाजार की ओर बढ़ी।
ट्रक ने स्कूटी में पीछे से मारी टक्कर
गौरीगंज की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे प्रशिक्षु अधिवक्ता स्कूटी से गिर गई। घटना में बायां पैर ट्रक की चपेट में आ गया। वहीं ननद सड़क किनारे जा गिरी। गंभीर रूप से घायल प्रशिक्षु अधिवक्ता को आनन-फानन में परिवारजन स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
लखनऊ ले जाते समय प्रशिक्षु अधिवक्ता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रशिक्षु अधिवक्ता की मौत की खबर सुनते ही परिवारजन में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। सीओ लल्लन सिंह ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई का निर्देश कोतवाली प्रभारी को दिया है।
अधिवक्ताओं ने जताया शोक
प्रशिक्षु अधिवक्ता दीक्षा तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर अधिवक्ताओं में शोक की लहर रही। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष जनार्दन शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, शशिलेश शुक्ल, छोटेलाल तिवारी, राजकरन तिवारी, शिव शंकर शुक्ल, सूर्य प्रकाश तिवारी आदि अधिवक्ताओं ने प्रशिक्षु अधिवक्ता के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहे।