मेरठ में महिला की संदिग्ध मौत, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव में एक विवाहिता का फंदे पर लटका हुआ शव मिला। मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम अमरपुर निवासी पंकज शर्मा ने किठौर थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी बहन चंचल की शादी एक वर्ष पूर्व गांव फतेहपुर नारायण निवासी शुभम शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही चंचल के ससुराल वाले 15 लाख रुपये तथा एक ब्रेजा कार की मांग करते आ रहे थे। मांग पूरी न होने पर चंचल का उत्पीड़न किया जाता था। कई बार चंचल ने शिकायत भी की थी। दो दिन पहले पंकज अपनी बहन का सिंधारा लेकर आया था। उस दौरान भी चंचल ने ससुराल वालों के उत्पीड़न की जानकारी दी थी।

आरोप है कि रविवार को चंचल के ससुराल वालों ने फंदा लगाकर चंचल की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। सोमवार को मायके वालों ने मृतका के पति शुभम, ससुर मंगू शर्मा और सास को नामजद कराते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button