फतेहाबाद। जिला पुलिस ने एक महिला को गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम मंगलवार को एएसआई महेश कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब गांव सरदारेवाला में फिरनी पर भगत सिंह चौक के पास पहुंची, तो उन्हें सूचना मिली कि महिला अक्को, निवासी हाकमवाला रोड, सरदारेवाला, गांजा बेचने का काम करती है और आज भी अपने घर के बाहर गांजा लेकर बेचने की फिराक में खड़ी है।
इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक घर के बाहर महिला हाथ में थैला लिए खड़ी थी। पुलिस को देखकर वह घबरा गई और घर के अंदर जाने लगी। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अक्को पत्नी बलविन्द्र सिंह बताया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो महिला के हाथ में पकड़े थैले से 1 किलो 116 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाना सदर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस के पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि यह गांजा उसका पति बलजिन्द्र उर्फ संजय खरीद कर लाया था। इस पर पुलिस ने बलजिन्द्र के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।