अररिया। अररिया जिला में दवा कारोबारी और उसके परिजन अपराधियों के निशाने पर हैं।शनिवार रात अररिया मारवाड़ी पट्टी जैन धर्मशाला के पास गणपति इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान के मालिक दीपक भगत की दुकान में घुसकर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या का मामला सुलझा भी नहीं था कि रविवार की देर रात फारबिसगंज थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक से आगे फोरलेन सड़क पर वाटिका रेस्टुरेंट के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बाइक पर सवार दवा कारोबारी के पुत्र पीयूष कुमार राज को गोली मारकर घायल कर दिया।
22 वर्षीय पीयूष कुमार राज पिता राजकुमार देव मूल निवासी मटियारी पंचायत के भट्टाबाड़ी वार्ड संख्या 10 का रहने वाला है और वर्तमान समय में फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के छुआपट्टी वार्ड संख्या पांच एमएल गोयल रोड में रहता है।पीयूष दिल्ली में बीबीए की पढ़ाई करता है और त्यौहार को लेकर इन दिनों घर आया हुआ था।घायल पीयूष के पिताजी मैक्स मेडिकल के नाम से दवा दुकान चलाते है और दुकान के ही एक स्टाफ वार्ड संख्या पांच के रहने वाले साहिल पिता मो.शमशेर के साथ वाटिका रेस्टुरेंट गया हुआ था।अररिया से फारबिसगंज की ओर आ रही अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रोकने की कोशिश की।
पीयूष द्वारा अपनी बाइक नहीं रोकने पर बदमाशों ने गोली चला दी,जो उनके दाहिने बाजू में लगी है।जिसके बाद वह बाइक चलाकर फारबिसगंज थाना पहुंचा और परिजन को घटना की सूचना दी।फारबिसगंज थाना पुलिस घायल पीयूष को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गया,जहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि गोली लगने से दाएं हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गया है।प्राथमिक इलाज के बाद समुचित इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।परिजन उसे नेपाल के विराटनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दोनों बदमाश पुनः अररिया की ओर तेजी से फोरलेन सड़क से भाग निकले।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पीयूष नामक युवक को गोली मारी गई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।प्राथमिक इलाज के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।परिजन घायल के इलाज के लिए उन्हें नेपाल लेकर गए हैं।घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।एसडीपीओ ने जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर बदमाशों की गिरफ्तारी करने की बात कही।