चोपन/सोनभद्र। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरव नगर स्थित गौरी शंकर मंदिर में स्थापित महादेव का सर्वप्रथम श्रंगार के बाद विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद (24) घंटे का अखंड हरिकीर्तन और विशाल भंडारे के साथ स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नगर सहित आसपास के भारी संख्या में दर्शनार्थियों ने मत्था टेका और प्रसाद के रुप में भंडारा ग्रहण किया। इस दौरान हवन, पूजन, आरती सहित कई अनुष्ठान हुए। पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारों से गूंजता रहा। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने परिवारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सुबह से ही भक्तों का तांता विशेष पूजा के लिए वहां लगने लगा था। 24 घंटे से चल रहे हरिकीर्तन के समापन के पश्चात मंदिर समिति की ओर से भक्तों के बीच भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। यहां आसपास के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। इस मौके पर अश्वनी सिंह, रामशकल शर्मा,राजेश भारती, शशिकांत तिवारी, पप्पू पांडेय, सलीम कुरैशी, श्यामसुंदर मिश्रा, मैनेजर शर्मा, कन्हैयालाल मिश्रा, रतन दुबे, पं दिलीप पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।