उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 40 श्रमिकों की जान सुरंग में कैद है। पिछले 78 घंटे से सिलक्याला सुरंग में 40 जिंदगियों की सांस अटकी हुई है। इन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे खोज बचाव अभियान में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है। पहले कैविटी वाले क्षेत्र से लगातार गिरा और मलबे ने राह रोकी और फिर मशीन खराब हो गई।
दिल्ली से एयरलिफ्ट कर लाई जा रही नई मशीन के लिए सुरंग के अंदर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। गत मंगलवार को बनाए गए प्लेटफार्म और खराब हुई ऑगर ड्रिलिंग मशीन को हटाया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही है नार्वे व थाईलैंड की विशेष टीमों से मदद
देहरादून। उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने को बचाव कार्य तेज। देहरादून में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर आ रहे हैं, जो मलबे को भेद स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचाने में मददगार साबित होगी। मशीन से प्रति घंटे पांच मीटर मलबा पार किया जा सकेगा। आज शाम से शुरू होगा ये कार्य। अब नार्वे व थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद भी ली जा रही है।
टनल में प्लेटफॉर्म बनाने के लिए आई मशीन
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वायु सेना के हरक्यूलिस विमान से दिल्ली से कई मशीनें लाई गई हैं। ये मशीनें टनल में रास्ता बनाने के लिए उपयाग की जाएंगी।
दिल्ली से एयरलिफ्ट की गईं मशीनें
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। वायु सेना के हरक्यूलिस विमान से दिल्ली से एक मशीन मंगवाई गई है। दोपहर 12.34 बजे हरक्यूलिस विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर लैंडिंग की। जिसके बाद मशीनों को अनलोड करने का कार्य शुरू हो गया है।
ट्राला फंसने से लगा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम
उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा के निकट एक ट्राला फंस गया है। जिसके कारण राजमार्ग डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध रहा। ट्रॉले में सुरंग निर्माण करने वाली बूमर मशीन लदी हुई थी। करीब डेढ़ घंटे से राजमार्ग पर जाम लगा रहा और इसमें कई अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहे।
सुरंग के अंदर तैयार किया जा रहा है प्लेटफार्म
उत्तरकाशी। पिछले 78 घंटे से सिलक्याला सुरंग में 40 जिंदगियों की सांस अटकी हुई है। दिल्ली से एयरलिफ्ट कर लाई जा रही नई मशीन के लिए सुरंग के अंदर प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। गत मंगलवार को बनाए गए प्लेटफार्म और खराब हुई ऑगर ड्रिलिंग मशीन को हटाया गया है।
श्रमिकों के परिजनों ने किया प्रदर्शन
उत्तरकाशी। मलबे में फंसे 40 श्रमिकों के परिजन लगाता परेशान हैं। अपनों से बात नहीं कराए जाने पर अब स्वजनों ने हादसे वाली जगह पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जहां एक ओर राहत और बचाव कार्य जारी है तो वहीं प्रदर्शन भी शुरू हो गया है