महमूदाबाद सीतापुर। प्रशासनिक सक्रियता से बकरीद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। एएसपी उत्तरी डॉ. प्रवीण रंजन, सीओ दिनेश शुक्ल व एसडीएम शिखा शुक्ला ने संयुक्त रूप से नगर सहित संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के सभी कस्बों में बकरीद (ईद-उल-अजहा) की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सकुशल अदा हुई। और नमाज मुकम्मल होने के बाद देश की खुशहाली और अमन शान्ति की दुआ मांगी। शांतिपूर्ण नमाज कराने के लिए नगर की ईदगाह कमेटी और क्षेत्रीय पुलिस मुस्तैद रही। नगर सहित सदरपुर, पैंतेपुर,बाँसुरा, रामपुर मथुरा, पैगंबरपुर, बहादुरगंज, बनबीरपुर, शेखपुर समेत विभिन्न कस्बों की ईदगाह और मस्जिदों में मुसलमानो ने नमाज के बाद एक दुसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। नमाज को लेकर सुरछा व्यवस्था व शांतिपूर्ण नमाज संपन्न कराने के लिए पैनी निगरानी की गयी। ईदगाह के समीप नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आमिर अरफात सहित प्रशासनिक अधिकारी व राजनैतिक पार्टियों के नेता व समाजसेवी मौजूद रहे। जिन्होंने मुस्लिम समाज के लोगो से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।
मालूम हो कि इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन इस्लामिक पैगंबर हजरत इब्राहीम ने अल्लाह के हुकुम पर अपने इकलौते पुत्र इस्माइल को खुदा की राह में कुर्बान करने गए थे , इब्राहीम ने जैसे ही अपने बेटे की गर्दन पर छुरी रख कर चलाई तो अल्लाह ने अपने फरिश्ते हजरत जिब्राइल को हुकुम दिया की जन्नत से एक भेंड़ा ले जाओ और इब्राहीम की छुरि के नीचे रख दो और छुरी के नीचे से इस्माइल को हटा लो।जब इब्राहीम ने छुरी चलाई तो जिब्राइल के द्वारा जन्नत से लाया गया भेंड़ा (दुंबा) हलाल हो गया,और अल्लाह ने जिब्राइल द्वारा की गई कुर्बानी को स्वीकार कर लिया।
उन्ही की याद में बकरीद का यह त्यौहार मनाया जाता है। कुर्बानी पैगम्बर इब्राहिम के वक़्त में शुरू हुई थी, जो आज भी जारी है। बकरीद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा पैनी नजर राखी गई। और सभी मस्जिदों में पुलिस की तैनाती रही, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सबसे पहले बकरीद की नमाज नगर के रेलवे स्टेशन स्थित ईदगाह में संपन्न हुई इसके बाद क्षेत्र की बाकि मस्जिदों में नमाज अदा करायी गयी।